Madhubani News : सेलिबली पंचायत में डीएम ने मतदाताओं को किया जागरूक

प्रखंड क्षेत्र की सेलिबली पंचायत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा ने मतदाताओं को जागरूक किया.

By GAJENDRA KUMAR | July 1, 2025 10:43 PM

बासोपट्टी. प्रखंड क्षेत्र की सेलिबली पंचायत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा ने मतदाताओं को जागरूक किया. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत मतदाताओं को समझाते हुए आग्रह किया कि सभी योग्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि यह केवल एक दस्तावेजी प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जिम्मेवारी भी है. डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का नाम सूची में सही तरीके से दर्ज होना आवश्यक है, ताकि आगामी चुनाव में किसी को भी मतदान से वंचित न होना पड़ें. उन्होंने युवाओं विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नागरिकों से अपील कि वे जल्द से जल्द इन्यूमरेशन फॉर्म भरें. दस्तावेजों के साथ संबंधित बीएलओ को जमा करें. इस अभियान के दौरान अधिकारी न केवल फॉर्म बांट रहे है बल्कि ऑन स्पॉट लोगों को इसके भरने की प्रक्रिया भी समझा रहे है. प्रशासन द्वारा इसे सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. वहीं डीएम आनंद शर्मा ने मतदाताओं को समझाने के तरीके से स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की. वहीं, डीएम को गांव में देखकर लोगों में खुशी है. मतदाताओं के घर तक पहुंच कर डीएम ने इसकी जानकारी दिए. मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन झा, जयनगर एसडीओ दीपक कुमार, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ पूजा कुमारी, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है