Madhubani News : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर डीएम ने रामशिला हाॅस्पिटल को किया सम्मानित

लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ ही सबसे अधिक मरीजों का इलाज करने के लिए रामशिला हास्पिटल को सम्मानित किया.

By GAJENDRA KUMAR | August 16, 2025 11:08 PM

मधुबनी. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर डीएम आंनद शर्मा ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत सेवा के तहत लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ ही सबसे अधिक मरीजों का इलाज करने के लिए रामशिला हास्पिटल को सम्मानित किया. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अस्पताल के डॉ. फैजुल हसन, डॉ. इफत जमा, डॉ. नसर अब्दाली, डॉ. राहुल रंजन एवं एचआर मैनेजर संदीप झा उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ. फैजुल हसन ने कहा कि डीएम से सम्मानित होने पर पर अपने-आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. रामशिला हास्पिटल परिवार इसके लिए जिलाधिकारी को हृदय से आभार व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के सानिध्य में अस्पताल प्रबंधन आगे भी ऐसे ही मरीजों का बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण इलाज करता रहेगा. उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरे मिथिलांचल वासियों का है. डॉ. फैजुल ने धन्यवाद देते हुए कहा जिलाधिकारी द्वारा अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत होने पर रामशिला हास्पिटल की टीम का मनोबल और उत्साह बढ़ेगा. इससे पूर्व रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल परिसर सकरी में डायरेक्टर बी जमा द्वारा झंडात्तोलन किया गया. यह जानकारी अस्पताल के अधिकारी संदीप झा ने दी. कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है, यह सेवा निरंतर जारी रहेगा. इस अवसर पर रामशिला हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी और पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है