Madhubani News : डीएम ने केजरीवाल विद्यालय में की मतदाता पुनरीक्षण के लिए की बैठक

डीएम आनंद शर्मा अनुमंडल क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर इवीएम के स्टोरेज, उसके चुनाव के समय वितरण की जगह आदि का निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | August 21, 2025 10:15 PM

झंझारपुर. डीएम आनंद शर्मा अनुमंडल क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर इवीएम के स्टोरेज, उसके चुनाव के समय वितरण की जगह आदि का निरीक्षण किया. झंझारपुर के केजरीवाल उच्च विद्यालय में बीएलओ एवं अधिकारियों संग गहन मतदाता पुनरीक्षण के चल रहे कार्यक्रम की समीक्षा कर हाल जाना. केजरीवाल उच्च विद्यालय में झंझारपुर विधानसभा के कुछ चुनिंदा बीएलओ, एइआरओ, इआरओ के संग बैठक की. बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण में जमा हो रहे डाक्यूमेंट के बावत जानकारी ली और इसमें तेजी लाने का भी निर्देश दिया. उन्होने ईवीएम रखने की जगह, चुनाव के समय उसके वितरण की जगह, टेबुल लगाए जाने की जगह सबों का निरीक्षण किया. उसके बाद डीएम सीधे मधेुपर चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है