जिला सत्र न्यायाधीश ने बेनीपट्टी उपकारा का किया निरीक्षण

नीपट्टी अनुमंडलीय उपकारा का जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश अनामिका टी व सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तेज प्रसाद समेत अन्य न्यायाधीशों ने बुधवार को निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:21 PM

बेनीपट्टी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में बुधवार को बेनीपट्टी अनुमंडलीय उपकारा का जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश अनामिका टी व सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तेज प्रसाद समेत अन्य न्यायाधीशों ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उपकारा में बंद कैदियों के आवासन, भोजन, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य और साफ सफाई आदि की जानकारी ली. न्यायाधीशों की टीम ने कैदियों के रखने की व्यवस्था, भोजन, पेयजल की उपलब्धता, बंदियों को मिलने वाला खाना की गुणवत्ता, उपकारा भवन, शौचालय व मूत्रालय की साफ सफाई, नियमित स्वास्थ्य जांच व स्वास्थ्य सेवा की स्थिति का अवलोकन किया और उपकारा प्रबंधन को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्थानीय बंदियों को मिलने वाली विधिक सहायता की जानकारी बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों एवं उपकारा के अधिकारियों से विस्तार से ली. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय व उपकारा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधिक सहायता के माध्यम से बंदियों को लाभ पहुंचाने का प्रावधान है. इसलिए विधिक सहायता का लाभ बंदियों को अधिकाधिक मिले इसके लिये तत्परता के साथ कार्य करें. उन्होंने जेल की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की जानकारी उपकारा अधीक्षक से प्राप्त की और इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रखने के निर्देश दिये. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तेज प्रसाद, अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम रंजीत कुमार सोनू, मधुबनी न्यायालय के प्रबंधक मो. सरफराज आलम, बेनीपट्टी कोर्ट लोक अदालत सहायक मो. सलमान व उपकारा अधीक्षक मोतीलाल समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version