Madhubani News : मोहर्रम के लिए जिला पुलिस सतर्क, संवेदनशील स्थलों पर होगी कड़ी निगरानी
मोहर्रम पर्व के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है.
मधुबनी. मोहर्रम पर्व के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर जिले के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. जुलूस के दौरान डीजे बजाने और किसी भी प्रकार के हथियार के प्रदर्शन पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. एसपी ने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में निगरानी के निर्देश दिया है. जुलूस मार्गो को पहचान कर उस पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी. एसपी ने कहा कि 4 हजार 171 लोगों को चिह्नित किया गया है. जिस पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, 150 लोगों को जिला बदर करने का निर्देश दिया गया है. जो बराबर क्षेत्र में अशांति फैलाते है. इधर, पुलिस लाइन में करीब 1 हजार पुलिस बल को दंगा विरोधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो समय आने पर कार्रवाई कर सके. एसपी ने लोगों से अपील की है कि अफवाह पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वाले की सूचना पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
