Madhubani News : संबद्ध डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों की जिला स्तरीय हुई बैठक

स्थानीय देवनारायण यादव कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में गुरुवार को जिले के विभिन्न डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 7, 2025 10:31 PM

मधुबनी. स्थानीय देवनारायण यादव कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में गुरुवार को जिले के विभिन्न डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान वेतन व पेंशन की मांग को उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक ले जाने पर सहमति बनी. कार्यक्रम का संचालन शंभुनाथ ठाकुर ने की. बतौर मुख्य अतिथि बिहार विश्वविद्यालय से पहुंचे शिक्षक संघ के नेता डॉ. रणविजय सिंह ने कहा कि इसका एक मात्र विकल्प कोर्ट बचा है. विश्वविद्यालयों के कॉलेजों को साथ लेकर आगे बढ़ने पर मजबूती आएगी. मौके पर विजय कुमार झा, डॉ. साधना कुमारी, प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर झा, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार झा, प्रो. कामानंद प्रसाद, प्रो. संजीव कुमार झा, प्राचार्य रविद्र कुमार मिश्रा, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. इंद्रकांत सिंह, प्रो. हरिश्चंद्र यादव, डॉ. कृष्ण कुमार, प्रो. रामनारायण यादव, प्रो. महेद्र यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. सूरज नारायण यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है