Madhubani News : बीस एससी महिला कृषकों के बीच डीबीडब्ल्यू-187 गेहूं बीज का वितरण
प्रखंड की ठठरी मुसहरी गांव में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) सुखेत की ओर से 20 एससी महिला कृषकों के बीच उन्नत किस्म के गेहूं डीबीडब्ल्यू-187 का बीज वितरण किया गया.
लखनौर /झंझारपुर. प्रखंड की ठठरी मुसहरी गांव में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) सुखेत की ओर से 20 एससी महिला कृषकों के बीच उन्नत किस्म के गेहूं डीबीडब्ल्यू-187 का बीज वितरण किया गया. यह कार्यक्रम एससीएसपी (अनुसूचित जाति उप-योजना) के तहत रबी 2025-26 के अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (एफएलडी) गतिविधि के अंतर्गत आयोजित की गयी. बीज वितरण के साथ ही कृषक प्रशिक्षण सह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें केवीके सुखेत के पौध संरक्षण विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह राजपूत ने महिला किसानों को वैज्ञानिक खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अधिक उत्पादन के लिए अच्छी गुणवत्ता का बीज, अनिवार्य बीज उपचार, संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन और समय पर सिंचाई जरूरी है. डॉ राजपूत ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि बीज उपचार से न केवल रोग नियंत्रण में मदद मिलती है. बल्कि फसल की शुरुआती बढ़वार भी बेहतर होती है. उन्होंने गेहूं फसल में दीमक, माहू सहित अन्य प्रमुख कीटों के प्रबंधन तथा खरपतवार नियंत्रण, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के उपयोग और वैज्ञानिक फसल प्रबंधन तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान महिला कृषकों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने सरल और उपयोगी तरीके से समाधान किया. महिलाओं ने डीबीडब्ल्यू-187 जैसी उन्नत किस्म उपलब्ध होने और वैज्ञानिक मार्गदर्शन मिलने पर खुशी जताई. कार्यक्रम के माध्यम से महिला कृषकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और वैज्ञानिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
