Madhubani News : प्रारंभिक विद्यालयों में निशुल्क पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय यदुपट्टी रघेपुरा, उच्च विद्यालय परसौनी दक्षिणी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामला उर्दू सहित कई प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं के बीच निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 8, 2025 11:24 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय यदुपट्टी रघेपुरा, उच्च विद्यालय परसौनी दक्षिणी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामला उर्दू सहित कई प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं के बीच निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया. पुस्तक वितरण की शुरुआत कर बीइओ विमला कुमारी ने कहा कि पुस्तक ही अच्छे मित्र है. इसे प्रयोग में सदा लाना चाहिए. कहा कि सभी स्कूलों को आवश्यक पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दी गई है. विद्यालय प्रधान को पुस्तक प्रत्येक छात्र तक ससमय व्यवस्थित ढंग से पहुंचाने का निर्देश दिया. वितरण समारोह में छात्रों के अभिभावक को आमंत्रित किया जा रहा हैं. विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे. ताकि वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे. अवसर पर विद्यालय प्रधान हरिशंकर प्रसाद दास, मो. कमाल अहमद, मो. मुस्लिम सहित कई लोगों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है