Madhubani News : जमाबंदी पंजी की प्रति का किया गया वितरण

राजस्व महाअभियान के तहत क्षेत्र के नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के मौजा बजरहा में जमाबंदी प्रपत्र का वितरण किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | September 7, 2025 10:03 PM

बिस्फी. राजस्व महाअभियान के तहत क्षेत्र के नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के मौजा बजरहा में जमाबंदी प्रपत्र का वितरण किया गया. अंचल कार्यालय बिस्फी की ओर से बनाए गए माइक्रोप्लान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में रैयत किसानों के बीच जमाबंदी पंजी की प्रति, पंपलेट और सुधार के लिए प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है. सीओ संतोष कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी, सरपंच संघ के अध्यक्ष मो. रहमत आलम की अध्यक्षता में एवं राजस्व कर्मचारी संजीत कुमार के संचालन में रजिस्टर टू के अनुसार जमाबंदी पंजी की प्रति तथा पंपलेट एवं सुधार के लिए प्रपत्र का वितरण किया गया. इस दौरान सरपंच रहमत आलम ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना द्वारा जमाबंदी पंजी में ञुटि सुधार के लिए चलाए गए अभियान एवं उनके उद्देश्य के बारे में विस्तार से उपस्थित रैयत किसानों को जानकारी दी. मौके पर वार्ड संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार झा, उप सरपंच दिलीप झा, रैयत किसान धर्मनाथ झा, गोपाल मिश्र, लक्ष्मण झा, चंदन कुमार, सुनील पासवान सहित कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है