Madhubani News : बैठक में मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर की उपलब्धता पर हुई चर्चा
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के लिए बैठक हुई.
राजनगर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के लिए बैठक हुई. बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र कसियौना में आयोजित किया गया. बैठक में संस्थान के प्रधानों से उनके संस्थान पर स्थित मतदान केंद्रों पर अनुपलब्ध आश्वस्त न्यूनतम सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की. जिसमें पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैप, साइनेज एवं शेड की सुविधा उस मतदान केंद्र पर है या नही. अगर है तो उपयोग योग्य है कि नही, अगर नहीं है तो उस केंद्र पर उक्त सुविधा हर हाल में मतदान तिथि से पूर्व व्यवस्थित कर लेने का निर्देश संबंधित संस्थाओं के प्रधान को दिया गया. बैठक में प्रखंड संसाधन केंद्र पर मनोज कुमार, गुलाम रसूल, अमरेंद्र पंडित सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
