Madhubani News : अनुमंडल स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में सामाजिक समरसता पर हुई चर्चा

प्रखंड के पथराही स्थित एक होटल में बुधवार को जनता दल यू के अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 11, 2025 10:28 PM

लखनौर. प्रखंड के पथराही स्थित एक होटल में बुधवार को जनता दल यू के अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अजय टिबरेवाल ने की. मंच संचालन शशिकांत चौधरी ने किया. कार्यक्रम में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता, आगामी चुनावों की रणनीति व सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. सरकार की उपलब्धियों को साझा करने पर बल दिया. सम्मेलन में जिलाध्यक्ष फुले भंडारी, जिला प्रभारी रामप्रवेश पासवान, विधानसभा प्रभारी कमलेश मंडल, प्रदेश महासचिव रंजीत झा, प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजीव झा, महानरायण राय, विक्रमशिला यादव, रामनरेश चौपाल, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विजय महतो, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुप कश्यप, कमल सिंह, अमित मिश्रा, प्रमोद प्रभाकर, गुड्डू चौधरी एवं शमशेर आलम सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं झंझारपुर अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है