Madhubani News : सेमिनार में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा पर हुई चर्चा
मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के तत्वावधान में “गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा तक सार्वभौमिक पहुंच’’ विषय पर प्लस 2 धारावती उच्च विद्यालय, लखनौर में सेमिनार का आयोजन किया गया.
Madhubani News : मधुबनी. मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के तत्वावधान में “गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा तक सार्वभौमिक पहुंच’’ विषय पर प्लस 2 धारावती उच्च विद्यालय, लखनौर में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक समान, समावेशी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श करना था. सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है. शिक्षा न केवल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला भी है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह संदेश दिया जा रहा है कि समाज के प्रत्येक बच्चे को, बिना किसी भेदभाव के, समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाए. वहीं डॉ. सुशील कुमार राय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा बच्चों में साक्षरता, संख्यात्मक क्षमता, नैतिक मूल्यों और सामाजिक व्यवहार की नींव रखती है, जबकि माध्यमिक शिक्षा उन्हें उच्च शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के लिए तैयार करती है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अंतर्गत प्रशिक्षित शिक्षक, आधुनिक पाठ्यक्रम, सुरक्षित विद्यालयी वातावरण, डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता तथा प्रभावी मूल्यांकन प्रणाली का होना आवश्यक है. दिव्यांशु शेखर, ने कहा कि सार्वभौमिक पहुँच का तात्पर्य है कि शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न रहे—चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र का हो, शहरी झुग्गी-बस्ती में रहने वाला हो. विद्यालय के सहायक शिक्षक डॉ सुनील कुमार यादव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में भी अहम योगदान देती है. यह गरीबी उन्मूलन, लैंगिक समानता, रोजगार सृजन और सामाजिक न्याय को सुदृढ़ बनाती है. शिक्षित नागरिक ही एक सशक्त, आत्मनिर्भर और जागरुक समाज का निर्माण कर सकते हैं. मौके पर नारायण जी, रिंकू कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
