Madhubani : नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता पर हुई चर्चा

आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम वार्ड 45 में आयोजित किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 28, 2025 10:18 PM

Madhubani : मधुबनी . शहरीकरण की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. मधुबनी में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आरंभ किए गए आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम वार्ड 45 में आयोजित किया गया. वार्ड संख्या 45 में इस कार्यक्रम के तहत मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया. सभा में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता, विकास योजनाओं की स्थिति तथा स्थानीय आवश्यकताओं पर खुलकर संवाद की गई. कार्यक्रम में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन, भारत भूषण सहित नगर निगम व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान पेयजल, नाली सफाई, सड़क, पेंशन, आवास योजना, राशन कार्ड जैसी समस्याओं से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई. कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. शेष को त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया. नगर निगम द्वारा बीते एक सप्ताह से माइकिंग, सूचना पर्चे, सोशल मीडिया और जन संपर्क माध्यमों से लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई. जिससे आम लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. एडीएसएस ने बताया कि इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता नागरिकों की सक्रिय भागीदारी है. जिला प्रशासन एवं नगर निकायों के अधिकारी आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी प्राथमिकताओं को जानेंगे और विकास योजनाओं को उन्हीं प्राथमिकताओं के अनुरूप आकार दिया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है