Madhubani News : मजदूर दिवस मनाने के लिये किया विचार विमर्श
एक मई को मजदूर दिवस मनाने के लिए संतू महतो चौक से पूरब डॉ. दीनानाथ सिंह के आवास पर समाजसेवी प्रो. सुभाष सिंह की अध्यक्षता बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवियों की बैठक हुई.
खजौली. एक मई को मजदूर दिवस मनाने के लिए संतू महतो चौक से पूरब डॉ. दीनानाथ सिंह के आवास पर समाजसेवी प्रो. सुभाष सिंह की अध्यक्षता बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवियों की बैठक हुई. बैठक में समाजसेवी शंभु सिंह ने कहा कि 1 मई को हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय के सभागार में समाजसेवी कल्पना सिंह के नेतृत्व में मजदूर, शोषित, दलित वंचित परिवार, पिछड़ी, अतिपिछड़ा जाति एवं स्वर्ण वर्गों के मजदूरों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, प्रोफेसर सुभाष सिंह ने कहा कि मजदूर दिवस पर समाजसेवी कल्पना सिंह द्वारा गरीब, मजदूर की आर्थिक विकास, शिक्षा, आवास सहित अन्य मुद्दों पर विशेष चर्चा कर एक रणनीति बनायी जाएगी. बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के गंगा प्रसाद सिंह ने कहा कि मजदूर दिवस मनाने को लेकर सुक्की, कन्हौली, इनरवा, भकुआ, चतरा गोबरौरा उत्तरी, चतरा गोबरौरा दक्षिणी, चंद्रडीह पंचायत के सभी गरीब मजदूर, बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी वर्ग से कहा है कि हजारों की संख्या में पहुंच कर मजदूर दिवस कार्यक्रम को सफल बनाएं. मौके पर गंगा प्रसाद सिंह, विष्णुदेव सिंह, ठेकेदार राजेंद्र कुमार यादव, विपिन कुमार सिंह, लक्ष्मी शर्मा, रामाशीष राम, शिव कुमार सिंह, विनोद मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
