Madhubani News : गणेश पूजनोत्सव से भक्तिमय बना है वातावरण

राजनगर प्रखंड स्थित रामपट्टी में गणेश पूजनोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 27, 2025 10:32 PM

रामपट्टी. राजनगर प्रखंड स्थित रामपट्टी में गणेश पूजनोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों और पंडालों में उमड़ पड़ी. गणपति बप्पा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. आकर्षक पंडालों में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गयी, जिन्हें फूलों और रोशनी से सजाया गया था. पूरे दिन पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बच्चों और युवाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया. भक्तों ने गणपति बप्पा से सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की. वहीं, प्रसाद और भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस और स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी थी. गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा. पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह और सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पूजा में घर-घर से भगवान को प्रसाद चढ़ाया. कमिटी की ओर से छप्पन भोग लगाया गया. पूजा का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे. मौके पर बैजू महतो, रामसुंदर महतो, गणेश साह, राजेंद्र शर्मा, विनोद ठाकुर, उपेंद्र साह, अमित शाह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है