Madhubani News : हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने की काली पूजा

थाना क्षेत्र स्थित तेरह स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ काली पूजा हुई.

By GAJENDRA KUMAR | October 21, 2025 10:45 PM

राजनगर.

थाना क्षेत्र स्थित तेरह स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ काली पूजा हुई. इस दौरान मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. थाना क्षेत्र के अहमादा, कोईलख, मंगरपत्ति, सुंदर वन राजनगर, बलहा, मजरही सिगियौन, सुगौना में दो स्थानों पर, सोनबारी, नारायण पट्टी, पिलखबार एवं ठीका क्योटा में काली पूजा धूमधाम से हुई. राजनगर सुंदर वन में नौ दिनों तक काली पूजा महोत्सव मनाया जाएगा. सुंदर वन काली पूजा को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है. यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के अलावे देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों का आगमन होता है. यहां के काली पूजा में देश के विविध संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.

काली पूजा के लिए 551 कन्याओं ने निकाली शोभायात्रा

खजौली.

प्रखंड क्षेत्र की भकुआ पंचायत के कसमा मरार गांव में तीन दिवसीय काली पूजा के लिए बीते सोमवार को काली पूजा समिति कासमा मरार के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व 551 कन्या ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश शोभा यात्रा का उद्घाटन जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, समाजसेवी संजय ठाकुर, मुखिया विनीता कुमारी, पंसस ललिता देवी, प्रदीप सिंह, जीवछ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कलश शोभा यात्रा में शामिल सभी कन्याएं मां काली की जयकारा लगाते हुए भकुआ, कासमा, मरार, मिलन चौक होते हुए अन्य गांवों की परिक्रमा कर हुए पवित्र कमला नदी घाट पर पहुंच कर कलश में जल बोझकर वापस काली मंदिर पूजा स्थल पर लाया गया. काली पूजा में आने वाले श्रद्धालु भक्तों के मनोरंजन के लिए टावर झूला, ब्रेक डांस, जमपुरी नाटक सहित अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध है. मौके पर प्रभात सढान, सुमन गुप्ता, संजय ठाकुर, सुनील गुप्ता, शिव कुमार भंडारी, जीवछ सिंह, पंकज सढान, रंजित सिंह शामिल थे.

खजौली.

प्रखंड क्षेत्र की भकुआ पंचायत के कसमा मरार गांव में तीन दिवसीय काली पूजा के लिए बीते सोमवार को काली पूजा समिति कासमा मरार के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व 551 कन्या ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश शोभा यात्रा का उद्घाटन जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, समाजसेवी संजय ठाकुर, मुखिया विनीता कुमारी, पंसस ललिता देवी, प्रदीप सिंह, जीवछ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कलश शोभा यात्रा में शामिल सभी कन्याएं मां काली की जयकारा लगाते हुए भकुआ, कासमा, मरार, मिलन चौक होते हुए अन्य गांवों की परिक्रमा कर हुए पवित्र कमला नदी घाट पर पहुंच कर कलश में जल बोझकर वापस काली मंदिर पूजा स्थल पर लाया गया. काली पूजा में आने वाले श्रद्धालु भक्तों के मनोरंजन के लिए टावर झूला, ब्रेक डांस, जमपुरी नाटक सहित अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध है. मौके पर प्रभात सढान, सुमन गुप्ता, संजय ठाकुर, सुनील गुप्ता, शिव कुमार भंडारी, जीवछ सिंह, पंकज सढान, रंजित सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है