Madhubani News : श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ की अनंत चतुर्दशी पूजा
परसौनी उतरी पंचायत स्थित नवटोली भैयेपट्टी के सामुदायिक भवन के सभागार में भक्ति भाव के साथ अनंत चतुर्दशी पूजन का आयोजन शनिवार को किया गया.
बिस्फी. क्षेत्र के चहुटा, दूल्हा, मुरलियाचक, मुनिटोल, भोजपंडोल, केरवार, बेलौजा के साथ ही परसौनी उतरी पंचायत स्थित नवटोली भैयेपट्टी के सामुदायिक भवन के सभागार में भक्ति भाव के साथ अनंत चतुर्दशी पूजन का आयोजन शनिवार को किया गया. मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की पूजन के लिए फल, फूल, पंचमेवा, मिठाई एवं विभिन्न प्रकार के पकवान के साथ उपस्थित हुए. पंडित भोला शास्त्री एवं पंडित रमेश कुमार झा ने बताया कि अनंत पूजा के दिन श्रद्धालु लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना सुख व सौभाग्य में वृद्धि के लिए करते हैं. इस दिन भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी में भगवान श्री हरि की आनंद स्वरूप की पूजा हर्षोल्लास के साथ की जाती है. पुजारी अशोक झा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विद्वत पूजा अर्चना एवं महा आरती की. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में अनंत पूजा का विशेष महत्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
