Madhubani News : श्रद्धालुओं ने महाकाली पूजा के लिए निकाली शोभायात्रा

प्रखंड क्षेत्र स्थित काली मंदिर मुरलियाचक में महाकाली पूजा समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी.

By GAJENDRA KUMAR | October 17, 2025 10:48 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र स्थित काली मंदिर मुरलियाचक में महाकाली पूजा समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 251 कन्याओं ने भाग लिया. इसमें सैकड़ों भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. कन्याओं ने काली स्थान मंदिर प्रांगण से चलकर गांव के मुनिटोल दुखहरन महादेव मंदिर प्रांगण स्थित सरोवर से पवित्र जल कलश में भरकर पूरे गांव का परिभ्रमण किया. इसके बाद कलश को पूजा स्थल पर स्थापित किया, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ की गयी. समिति के संस्थापक सदस्य व स्थानीय मुखिया वशिष्ठ नारायण झा ने बताया कि गांव में शांति समृद्धि परस्पर प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष मां काली की पूजन किया जाता है. 17 से 23 अक्टूबर तक शाम 4 से 9 बजे तक आचार्य मुरारी शास्त्री महाराज सात दिवसीय श्रीमद् भागवतकथा सुनाएंगे. समिति के अध्यक्ष जयकृष्ण झा उर्फ फौजी ने कहा कि पूजा का भव्य आयोजन होगा. 20 अक्टूबर दीपावली की रात निशा पूजा का आयोजन किया जाएगा. 22 अक्टूबर को खोइंछा भरा जाएगा. 25 अक्टूबर को अष्टजाम संकीर्तन व 26 अक्टूबर को हवन एवं विसर्जन तथा कुमारी कन्या का भोजन कराया जाएगा. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष जयकृष्ण झा, सचिव ललित मिश्र, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्र व्यास एवं लक्ष्मण झा, उपाध्यक्ष प्रशांत झा छोटू, मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार ठाकुर, मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, अनिता देवी, पंचायत समिति आरती देवी, कार्यकर्ता भुटकुन शर्मा, विवेकानंद मिश्र, मुकेश मिश्र, कुलेश मिश्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है