Madhubani News : श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव को लेकर हर्षोउल्लास का माहौल बना है.

By GAJENDRA KUMAR | August 16, 2025 10:53 PM

अंधराठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव को लेकर हर्षोउल्लास का माहौल बना है. दर्जनों जगह पूजा कमिटी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्म उत्सव के लिए पूजा पंडाल को आकर्षक रूप में सजाया गया है. पूजा पंडाल की तैयारी पिछले कुछ दिनों से की जा रही थी. श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी को लेकर युवाओं में काफी जोश देखा गया. कुछ जगहों पर बच्चे सड़क मार्ग में खड़े होकर राहगीरों से भी चंदा स्वरूप पैसे मांगे. अंधरा, गोनौली, डेढुआ, शिवा, तिलई, अलपुरा, डुमरा, गौड़, धत्ता टोल, रखबाड़ी, नवनगर, कर्णपुर, महरैल, भदुआर आदि जगह श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है. अवसर पर पूजा कमिटी द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है