Madhubani News : युवा शक्ति से लोकतंत्र होगा और सशक्त : डीएम

पहली बार मतदान करनेवाली महिला मतदाताओं के साथ एक प्रेरक जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | October 18, 2025 10:17 PM

मधुबनी.

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता मे शनिवार को मिथिला चित्रकला संस्थान के सभागार में युवा मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करनेवाली महिला मतदाताओं के साथ एक प्रेरक जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर एसएसबी जयनगर के कमांडेंट जी. एस. भंडारी, पद्मश्री बऊआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, युवा आइकॉन शिवम पासवान, संस्थान के उप निदेशक नीतिश कुमार सहित कई वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी ही उसकी असली ताकत है. 11 नवम्बर को हर हाल में मतदान करें और अपने परिवार, मित्रों व परिचितों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी इस जागरूकता अभियान को एक जनांदोलन में बदले.

उन्होंने कहा कि युवा ही वह शक्ति हैं जो मतदाता जागरूकता को व्यापक जन-आंदोलन में परिवर्तित कर सकते हैं. युवाओं की एकजुटता से शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य सहज संभव है.

कार्यक्रम में एसएसबी कमांडेंट जी. एस. भंडारी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर भी है. पद्मश्री बऊआ देवी एवं दुलारी देवी ने भी युवाओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की.

स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ परिमल कुमार ने जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभियान को जनसहभागिता से जोड़ा जा रहा है. संस्थान के उप निदेशक नीतिश कुमार ने कहा कि युवाओं की सक्रियता से मधुबनी में मतदान प्रतिशत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की उम्मीद है. कार्यक्रम के अंत में सेल्फी अभियान, हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी, अधिकारीगण और उपस्थित सभी युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसके बाद जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है