Madhubani News : ट्रैक्टर – ट्रेलर को सात टन भार के लिए परमिट देने की मांग

जिला ईंट निर्माता संघ के शिष्टमंडल ने जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम को आवेदन देकर ट्रैक्टर - ट्रेलर की भार क्षमता 5 टन से बढ़ाकर 7 टन करने की मांग की है.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 10:35 PM

मधुबनी. जिला ईंट निर्माता संघ के शिष्टमंडल ने जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम को आवेदन देकर ट्रैक्टर – ट्रेलर की भार क्षमता 5 टन से बढ़ाकर 7 टन करने की मांग की है. संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार महतो, संरक्षक लालबाबू , प्रदेश महासचिव मोती कुमार धीरासारिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जिला परिवहन पदाधिकारी से कहा कि भारत सरकार के राजपत्र की अधिसूचना के द्वारा दो टायर के साथ एक धूरी को अधिकतम सुरक्षित भार 7 टन किया गया है. लेकिन अभी तक जिला परिवहन कार्यालय मधुबनी द्वारा 5 टन का ही परमिट दिया जा रहा है. जिसके कारण ओवरलोडिंग का चालान काटा जा रहा है. शिष्टमंडल में शामिल ईंट भट्ठा संचालकों ने कहा कि भारत सरकार की अधिसूचना के आलोक में ट्रैक्टर ट्रेलर को 7 टन भार का परमिट दिया जाए. शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष महेश कुमार महतो, संरक्षक लाल बाबू, गौतम झा, रणधीर कुमार मांझी, दुर्गानंद मांझी, बिश्वजीत आनंद, धर्मनाथ मांझी, प्रमोद कुमार अमर, अमित नेमानी, गौरव सुराणा, मोती कुमार धीरासारिया, कैलाश राजपाल सहित दर्जनों ईंट भट्ठा मालिक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है