मधुबनी. लेट्स इंस्पायर बिहार मधुबनी अध्याय कोर कमिटी की बैठक पोल स्टार स्कूल में हुई. अध्यक्षता स्कूल के निदेशक व संगठन के मुख्य समन्वयक डॉ. कैलाश भारद्वाज ने की. वहीं, जिला प्रभारी राजू झा ने बताया कि संगठन जिले में निरंतर सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. इसका विस्तार और तेज़ी से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार सामाजिक चेतना जनकल्याण और युवा जागरूकता के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य कर रहा है. बैठक में सदस्यों की सहमति से वर्ष 2025 के अंत तक कई जन हितकारी कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया. इनमें प्रमुख रूप से रक्तदान शिविर, पौधारोपण अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, यातायात नियमों पर जनचेतना कार्यक्रम, सेनेटरी पैड वितरण तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रम शामिल हैं. सभी कार्यक्रमों को जून से दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध रूप से संपन्न कराने की योजना बनाई गई है. बैठक में डॉ. कैलाश भारद्वाज, नीतीश झा, सुभाष झा, डॉ. मीनाक्षी कुमारी, सुनीता गुप्ता, काजोल पूर्वे, पिंकी भारद्वाज, रीना सर्राफ, डॉ. शमरीन खान, डॉ. काशिफ नदीम सिद्दीकी, कृष्णा राय, प्रभात झा, अतुल कुमार, प्रकाश मंडल आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें