Madhubani News : स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन को सशक्त बनाने का लिया गया निर्णय

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन परिवार समिति की शनिवार को बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | May 3, 2025 9:43 PM

मधुबनी. स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन परिवार समिति की शनिवार को बैठक हुई. जिसमें संगठन को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान की जाए. इसके उद्देश्यों और कार्य की जानकारी स्वतंत्रता सेनानियों के सभी परिवारों तक पहुंचाई जाए. बैठक में व्यापक विमर्श के बाद यह तय किया गया कि संगठन से जुड़े सभी परिवार और उनके उत्तराधिकारियों से संपर्क कर उन्हें संगठन के साथ सक्रिय रूप से जोड़ा जाए. जिसकी जिम्मेदारी संयोजक संजीव कुमार मिश्रा को सौंपी गई. जिन्हें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि वे संयोजन समिति के रूप में काम करेंगे और संगठन के पदाधिकारियों का मनोनयन शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. मौके पर देश विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के खिलाफ संगठन की सख्त रुख की पुष्टि भी की गई. विशेष रूप से हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बैठक में घोर निंदा की गई. उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया कि संगठन की ओर से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा. जिसमें देश के प्रति संगठन का पूर्ण समर्थन और समर्पण की भावना अभिव्यक्त की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता संयोजक संजीव कुमार मिश्रा ने की. बैठक में उदय नाथ झा, उमेश प्रसाद, राजकुमार यादव, शंकर सिंह, शैलेंद्र कुमार, कुमार अवधेश, गणेश प्रसाद मंडल, वैद्यनाथ ठाकुर, विनोद लाल कर्ण सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है