Madhubani News : प्रखंड उर्वरक निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक में खाद उपलब्ध कराने का निर्णय

इ - किसान भवन के सभागार में प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | May 31, 2025 11:07 PM

बेनीपट्टी. इ – किसान भवन के सभागार में प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी नौशाद अहमद ने की. बैठक में सदस्यों ने धान की खेती को लेकर अभी से ही उर्वरक की समस्या खत्म करने और आवश्यकता के अनुसार उचित मूल्य पर पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पहल किये जाने की मांग की. साथ ही उर्वरक की उपलब्धता में सहूलियत के लिये मधुबनी में रैक प्वाइंट लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा. बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि खरीफ फसल में यूरिया, डीएपी और पोटाश आदि खादों की उपयोगिता अधिक होती है. इसलिये उर्वरक वितरकों के पास इन खाद की भरपूर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने की पहल करने की जरूरत है. सदस्यों ने सभी खाद दूकानों पर खाद का स्टॉक, मूल्य की सूचनापट्ट पर अंकित कराने, सभी खाद दूकानदारों के द्वारा अपने यहां खाद का स्टॉक रखें और हर किसान को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लेकर ही खाद पॉश मशीन के माध्यम से मूल किसान को उर्वरक उपलब्ध कराने की भी बात कही. बैठक में कहा कि खाद की कालाबाजारी की रोकथाम के लिये टास्क फोर्स सक्रिय रहे. बीएओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में करीब तीन दर्जन अनुज्ञप्ति धारक खाद विक्रेताओं के पास फिलहाल 40 एमटी मिक्चर खाद, 12.5 एमटी डीएपी और 93 एमटी यूरिया समेत करीब 145.5 एमटी खाद उपलब्ध है. जरूरत पड़ने पर और खाद मंगवाया जा सकेगा. मौके पर बीपीआरओ मधुकर कुमार, राजस्व पदाधिकारी गणेश साहू, प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष बबलू गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप झा बासू, भाजपा के जय सुंदर मिश्र, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामवरण राम, जदयू के बचनु मंडल, कृषि समन्वय संजीव कुमार, कृषि कर्मी श्याम कुमार झा, खाद विक्रेता रंजीत कुमार झा उर्फ बुल्लू, रवि कुमार झा उर्फ चुन्नू, सुजीत झा, कन्हैया महतो व डब्लू चौधरी समेत अन्य किसान लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है