Madhubani News : माकपा लोकल कमिटी के सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत
क्षेत्र के बथनाहा निवासी माकपा लोकल कमिटी के पूर्व सदस्य राम नारायण मंडल उर्फ कारी मंडल की बीते शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
घोघरडीहा. क्षेत्र के बथनाहा निवासी माकपा लोकल कमिटी के पूर्व सदस्य राम नारायण मंडल उर्फ कारी मंडल की बीते शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कारी मंडल अपने साले के साथ बाइक पर सवार होकर फुलपरास की ओर जा रहे थे. इसी दौरान घोघरडीहा – फुलपरास सड़क पर सुनर चौक के निकट संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में बाइक सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में कारी मंडल की मौत हो गयी, जबकि दो का इलाज चल रहा है. कारी मंडल के निधन पर माकपा नेता उमेश राय, डॉ. रामकृष्ण यादव, चंद्रवीर नारायण यादव, वरिष्ठ राजद नेता राम नारायण प्रसाद, चुल्हाई कामत, जेडीयू नेता धर्मेंद्र मंडल, सांसद प्रतिनिधि काशीनाथ चौधरी, मुखिया उमर खान, पंचायत समिति सदस्य सुशील कामत, सरपंच राम उदगार साह, पूर्व सरपंच चंदेश्वर यादव, राम कुमार मंडल, अनूप राज, मंगनू सिंह, संजय मंडल, प्रमोद मंडल, गणेश यादव सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
