आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला शव

थाना क्षेत्र के मनमोहन एवं नरकटिया गांव के बीच सूनसान आम के बगीचे से एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के फेंट गांव निवासी स्व चलितर मंडल के पुत्र विनोद मंडल (45) के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:21 PM

बासोपट्टी . थाना क्षेत्र के मनमोहन एवं नरकटिया गांव के बीच सूनसान आम के बगीचे से एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के फेंट गांव निवासी स्व चलितर मंडल के पुत्र विनोद मंडल (45) के रूप में की गयी है. घटनास्थल पर मृतक के गांव के काफी ग्रामीण भी पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी. परिजन एवं कुछ ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है परंतु अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है. घटना कैसे हुई इसकी तहकीकात में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार विनोद दमन में रहकर मजदूरी करता था. आम के बगीचे में जब स्थानीय बच्चे खेलने के लिए पहुंचे तो शव देखकर लोगों को जानकारी दी. पेड़ से लटकते शव को देखने के लिए काफी लोग जुट गए. मृतक का एक पुत्र है वह भी बाहर रहकर मजदूरी करता है. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पीएसआई प्रिया कुमारी दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने पेड़ से शव को उतारा. परिजन का कहना है कि विनोद दमन में रहकर मजदूरी करता था. करीब साढ़े चार वर्ष बाद वह अपने घर वापस आ रहा था. गांव से करीब तीन किमी की दूरी पर आम के बगीचे में उसका शव मिला. घटना को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल इनकार कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिजन की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version