Madhubani News : डीडीसी ने बैठक में पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की.

By GAJENDRA KUMAR | July 24, 2025 10:19 PM

बिस्फी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की. इस दौरान पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करें. कहा कि एक भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए. सभी अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करें. कहा कि जो मतदाता अनुपस्थित है या जिनकी मृत्यु हो चुकी है उन्हें सूची में चिन्हित कर नाम हटाए. राजनीतिक दलों से अपील किया कि बीएलओ को सहयोग करें. ताकि त्रुटि पूर्ण पुनरीक्षण हो सके. उन्होंने बताया कि अपलोडिंग गणना फॉर्म और दस्तावेज संकलन का कार्य प्रगति पर है. कुछ छुटे हुए मतदाताओं की पहचान की जा रही है. बीएलओ को निर्देश दिया कि छुटे मतदाताओं की सूची सभी राजनीति दलों को दें. अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से गणना फॉर्म भरवाने में मदद कर सके. सभी पर्यवेक्षकों से कहा कि फॉर्म पर हस्ताक्षर या अन्य प्रकार की त्रुटि को जल्द से जल्द सभी लोग दुरुस्त कर लें. ताकि किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. मौके पर जिला लेखा पदाधिकारी बालकृष्ण चौधरी, बीडीओ वसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है