Madhubani News : राजनीतिक दलों के साथ डीसीएलआर ने की बैठक

डीसीएलआर सह राजनगर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी टोनी कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए बैठक की.

By GAJENDRA KUMAR | July 19, 2025 10:46 PM

झंझारपुर. डीसीएलआर सह राजनगर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी टोनी कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए बैठक की. राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीसीएलआर ने कहा कि राजनगर विधान सभा क्षेत्र में कुल 3,47,727 मतदाता है. जिसमें 2 लाख 94 हजार 9 सौ 79 फार्म का डेटा अपलोड हो गया है. करीब 51 हजार 9 सौ 91 फार्म अपलोड के लिए बचा हुआ है. इसके लिए भी कार्य जारी है. बीएलओ और बीएलओ एवं सुपरवाइजर व राजनीतिक दल की सहभागिता से बेहतर प्रदर्शन किया है. कोई छूटे नहीं और कोई अयोग्य जुटे नहीं के आधार पर काम किया गया. बैठक में शिवदेव चौधरी, सुनील मिश्रा, महेंद्र पासवान, राधेश्याम चौधरी, विनोद कुमार, किशोर झा समेत दर्जनों राजनीतिक दल के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है