Madhubani News : दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत

थाना क्षेत्र के सोंठगांव में चार बाइक पर सवार करीब एक दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर क्षेत्र में दहशत फैला दी.

By GAJENDRA KUMAR | July 22, 2025 10:08 PM

हरलाखी. थाना क्षेत्र के सोंठगांव में चार बाइक पर सवार करीब एक दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर क्षेत्र में दहशत फैला दी. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी. बताया जा रहा है कि दिन के करीब एक बजे थाना क्षेत्र के उमगांव गाछी टोल से सटे समोदी गाछी में गांव के ही दो युवक मो. नौशाद व मो. अफजल पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दोनों युवक के साथ पहले तो जमकर मारपीट की. फिर गोलीबारी की. फायरिंग की आवाज पर ग्रामीणों को जुटते देख सभी बदमाश भाग गये. घटनास्थल पर बदमाशों की एक बाइक छूट गयी. ग्रामीणों ने दोनों जख्मी को सीएचसी उमगांव में भर्ती करायी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस व बदमाशों का एक केटीएम बाइक जब्त किया है. गोलीबारी की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है