Madhubani News : दयाराम पासवान चुने गये कलुआही प्रखंड प्रमुख
कलुआही प्रखंड के प्रमुख पद का निर्वाचन मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में हुआ.
मधुबनी. कलुआही प्रखंड के प्रमुख पद का निर्वाचन मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में हुआ. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा के कार्यालय कक्ष में कलुआही प्रखंड के 19 पंचायत सामिति सदस्य सुबह 11 बजे निर्धारित समय पर पंहुचे. निर्वाचन प्रक्रिया में दो पंचायत समिति सदस्य प्रमुख पद के लिए दावेदारी की. पंचायत हरिपुर दक्षिणी के पंचायत समिति सदस्य दयाराम पासवान व मलमल उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य चंदन प्रकाश कुमार ने सदर एसडीओ के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत किया. मतगणना के बाद दयाराम पासवान को 11 मत व चंदन प्रकाश कुमार को 8 मत प्राप्त हुए. नतीजतन दयाराम पासवान विजेता घोषित किये गए. अनुमंडल पदाधिकारी ने दयाराम पासवान को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया. चुनाव में प्रेक्षक के रूप में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह थे. इस अवसर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर चौधरी व कलुआही प्रखंड के सभी 19 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. विदित हो कि कलुआही प्रखंड के प्रमुख महेश कुमार सिंह उर्फ सज्जन सिंह का निधन हो जान से कलुआही प्रखंड प्रमुख का पद रिक्त हो गया था. प्रखंड प्रमुख के चुनाव के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय के बाहर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. चुनाव के परिणाम आने तक गहमा गहमी बनी हुई थी. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
