Madhubani News : वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, एक जख्मी

थाना क्षेत्र स्थित कनकपुर गांव के निकट एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | June 8, 2025 10:29 PM

सकरी. थाना क्षेत्र स्थित कनकपुर गांव के निकट एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसका सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान झंझारपुर थाना क्षेत्र के धेपरा लवानी वार्ड 9 निवासी हरेकृष्ण के रूप में हुई. वहीं, बाइक पर सवार एक अन्य जख्मी की पहचान झंझारपुर थाना क्षेत्र के महिसपुरा निवासी गौड़ी शंकर महतो की पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई. परिजन ने कहा है कि मृतक हरेकृष्ण अपने फूफा की लड़की को सुबह 7 बजे घर से दरभंगा बीएससी नर्सिंग के परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे थे, जो सकरी थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव स्थित एनएच 27 पर वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार प्रिया कुमारी का सिर फूट गया. दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सकरी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक विरेंद्र कुमार घटना स्थलपर पहुंच कर दुर्घटना में घायल हरेकृष्ण महतो व प्रिया कुमारी को सकरी स्थित निजी अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने बाइक सवार हरेकृष्ण महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाइक पर सवार घायल प्रिया कुमारी का इलाज सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है