Madhubani : राजस्व महाअभियान में रैयतों की उमड़ी भीड़

प्रखंड की छह पंचायतों में राजस्व महाअभियान के तहत जमाबंदी पंजी वितरण के दौरान रैयतों की काफी भीड़ उमड़ रही है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 18, 2025 5:05 PM

लदनियां . प्रखंड की छह पंचायतों में राजस्व महाअभियान के तहत जमाबंदी पंजी वितरण के दौरान रैयतों की काफी भीड़ उमड़ रही हैं. सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के प्रति लोगोँ में काफी उत्साह देखा जा रहा. पदमा पंचायत में मौजूद दोनों मौजा पदमा एवं योगिया में कर्मी द्वारा जमाबंदी पंजी प्रति वितरित की जा रही है, जहां रैयतों की काफी भीड़ उसमें इस कार्य के प्रति उत्साह व्याप्त है. राजस्व कर्मचारी छोटे लाल कुमार चौधरी ने बताया कि सुधार के लिए पदमा मौजा में कुल 3419 रैयत एवं योगिया मौजा में 1336 रैयतों के जमाबंदी पंजी प्रति सुधार के लिए मौजूद हैं जो रैयतों के बीच वितरित की जा रही हैं. 16 से 20 अगस्त तक जमाबंदी पंजी प्रति वितरित की जाएगी. जबकि 31 अगस्त को कैंप का आयोजन पंचायत भवन परिसर पदमा में होगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य में अंचल व प्रखंड के कुल 5 कर्मी को लगाया गया है जिसमें राजस्व कर्मचारी छोटे लाल कुमार चौधरी के साथ साथ किसान सलाहकार अनिल कुमार, ग्रामीण आवास सहायक अजय कुमार रमण, विकास मित्र पवन देवी एवं कार्यपालक सहायक शत्रुघ्न कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है