Madhubani News : बेनीपट्टी में हथियार से लैस अपराधियों ने पीएनबी के एटीएम से लूट का किया प्रयास

अनुमंडल मुख्यालय के आंबेडकर चौक के पास संचालित पीएनबी के एटीएम में पैसा रखने के दौरान हथियार से लैस अपराधियों ने लूट का प्रयास किया,

By GAJENDRA KUMAR | August 20, 2025 10:47 PM

बेनीपट्टी. अनुमंडल मुख्यालय के आंबेडकर चौक के पास संचालित पीएनबी के एटीएम में पैसा रखने के दौरान हथियार से लैस अपराधियों ने लूट का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से शातिरों की कोशिश नाकाम हो गयी. घटना बुधवार की सुबह करीब 10.10 बजे की है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार चार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. जिसमें से एक अपराधी बाइक आंबेडकर चौक के पास खड़ी कर वहीं ठहरे थे, शेष तीन अपराधी लूट को अंजाम देने के उद्देश्य से सुबह करीब साढ़े 9 बजे ही एटीएम के सामने वाली बंद दुकान के आगे बने चबूतरे पर बैठकर रेकी करने लगे. सुबह 10.10 बजे पीएनबी बैंक के खजांची दो स्टाफ के साथ मिलकर एटीएम में तीन लाख रुपये रख रहे थे. बैंक कर्मी पैसा रखने के लिये एटीएम कक्ष के भीतर पहुंचकर शटर गिराकर एटीएम में रुपये रखने लगे. इसी दौरान पहले से घात लगाये तीनों अपराधी एटीएम के पास पहुंच कर शटर उठाकर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की. इस दौरान तीन बैंक कर्मी में दो एटीएम के भीतर थे और एक एटीएम से बाहर. बैंक कर्मियों ने हथियार से लैस अपराधियों को एटीएम के अंदर घुसने का प्रयास करते देखा तो रोकने लगे. बैंक कर्मियों ने भरपूर प्रयास किया कि अपराधी शटर नहीं ऊपर कर सके, लेकिन शातिरों ने जोर लगाकर शटर ऊपर कर दिया. वहीं, शटर ऊॅपर होते देख बैंक कर्मियों ने बचाव के लिये दूसरा प्रयास कर ते एटीएम का शिशावाला गेट लॉक कर दिया. इसके बाद सभी अपराधी शीशे पर पिस्टल के पिछले हिस्से (बट) से मारकर तोड़ने लगे. इसके बाद बैंक कर्मी शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटकर अपराधियों को खदेड़ने लगे तो सभी हवा में पिस्टल लहराते हुए आंबेडकर चौक से मल्हामोर की ओर पांव पैदल ही भाग गये. तीनों अपराधी आंबेडकर चौक के पास खड़ी बाइक पर बैठकर भाग गये. लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहे सभी अपराधी गमछा से चेहरे ढंके थे. वे 18 से 25 वर्ष के उम्र के थे. वहीं, बैंक कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना बेनीपट्टी थाने की पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष शिव शरण साह दल बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस काफी दूर तक अपराधियों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी भाग गये. इसी क्रम में एसडीपीओ अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. इसके बाद एसपी योगेंद्र कुमाद भी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें अपराधियों की गतिविधि कैद थी. घटना के बाद से स्थानीय व्यवसायियों व आमजनों में भय का माहौल है. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि लूट नहीं हो सकी. सभी रुपये सुरक्षित हैं. अपराधियों का प्रयास असफल रहा. मामले की जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. एफएसएल व टेक्निकल सेल की टीम को बुलवाकर सभी पहलुओं की जांच करायी जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से कई तरह के साक्ष्य मिले हैं. मामले का जल्द उद्भेदन कर अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. साथ ही बैंक व एटीएम की सुरक्षा के मद्देनजर वाहन जांच की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है