मधुबनी में बीच सड़क पर अपराधियों ने युवक को मारी सात गोलियां, इलाके में तनाव, पुलिस कर रही कैंप

फायरिंग की यह घटना रामपट्टी-मधुबनी मुख्य मार्ग पर कोसी नहर पुल से करीब दो सौ गज पूरब हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने मुख्य मार्ग पर ही राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी दीपक यादव (35 वर्ष) पर फायरिंग की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 5:11 PM

मधुबनी. मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग हुई. फायरिंग की यह घटना रामपट्टी-मधुबनी मुख्य मार्ग पर कोसी नहर पुल से करीब दो सौ गज पूरब हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने मुख्य मार्ग पर ही राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी दीपक यादव (35 वर्ष) पर फायरिंग की. इस फायरिंग में दीपक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दीपक को सड़क पर गिरा देख बाइक सवार अपराधी फायरिंग करते हुए पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले.

बीच सड़क पर सीने में उतारी सात गोली

गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुलिस अपर निरीक्षक आदित्यनाथ सिंह व सुनील कुमार और सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल मुआयना करने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. अपराधियों ने दीपक यादव को नजदीक से सात गोलियां मारी है. राजनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है.

हत्या के पीछे आपसी रंजिश

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल परिसर में मृतक के स्वजन और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में दीपक यादव की हत्या की गयी है. दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद इलाके में माहौल तवानपूर्ण है. राजनगर, बाबूबरही, रहिका और नगर थाना सहित अन्य कई थानों की पुलिस घटनास्थल के आसपास कैम्प कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. राजनगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में मृतक का अंत्य परीक्षण करवाया और शव स्वजन को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version