Madhubani News : दवा व्यवसायी पर अपराधियों ने चलायी गोली, बाल बाल बचे

पिपरौन पेट्रोल पंप में घुसकर दो अपराधियों ने एक दवा दुकानदार पर गोली चला दी. हालांकि वह पेट्रोल पंप के काउंटर वाले रूम में भाग गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 9, 2025 10:28 PM

हरलाखी. थाना क्षेत्र के एनएच 227 स्थित पिपरौन पेट्रोल पंप में घुसकर दो अपराधियों ने एक दवा दुकानदार पर गोली चला दी. हालांकि वह पेट्रोल पंप के काउंटर वाले रूम में भाग गया. जिससे गोली शीशे की दरवाजे में लगी. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने दवा व्यवसायी मनोज कुमार से पैसा लूटने के उद्देश्य से पीछा किया. जिसकी आशंका होने पर दवा व्यवसायी शंका बाइक की रफ्तार बढ़ाकर पेट्रोल पंप में घुस गया और बाइक को खड़ी कर काउंटर रूम में छुप गया. उसका पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने फायरिंग कर दी. लेकिन सभी बाल-बाल बच गए. एक अपराधी बाइक पर ही बैठा था. वहीं, दूसरा अपराधी बाइक से उतर कर गोली चलायी. गोली नहीं लगने पर वापस आया और व्यवसायी की बाइक की डिक्की की तलाशी ली. फिर व्यवसायी का बाइक लेकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद सोंठगांव मधुबनी टोल के समीप से व्यवसायी की बाइक बरामद कर ली. दवा व्यवसाय मनोज कुमार बासोपट्टी के निवासी हैं. वर्तमान में महादेवपट्टी गांव में दवा का कारोबार करते हैं. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा है कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गोलीबारी की पूरी वारदात कैद हो गई है. पुलिस तकनीक की सहायता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है