Madhubani News : इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई समन्वय बैठक
इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा सहित कई बिंदुओं पर भारत नेपाल के सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय बैठक मधवापुर स्थित एसएसबी कैंप परिसर में हुई.
मधवापुर. इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा सहित कई बिंदुओं पर भारत नेपाल के सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय बैठक मधवापुर स्थित एसएसबी कैंप परिसर में हुई. अध्यक्षता एसएसबी के इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार व मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से की. बैठक के दौरान अपराधियों के बारे में सूचना साझा करने और संयुक्त रूप से कार्रवाई करने पर जोर दिया गया. वहीं किसी भी तरह के अपराध के संबंध में सूचना को समय पर आदान-प्रदान करने, नो मैंस लैंड पर किसी भी तरह का अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाने, अंतररार्ष्टीय सीमा क्षेत्र में होने वाले आवागमन पर सयुक्त रूप से कड़ी नजर रखने, स्थानीय पुलिस के साथ इलाके में गश्ती एवं अन्य प्रचालन गतिविधियों में शामिल होने पर प्रमुख रूप से चर्चा की गयी. बैठक में एपीएफ मटिहानी नेपाल के निरीक्षक ऑरेंन तमांग, पुलिस स्टेशन परसा पतैली नेपाल के एएसआई हनुमान मंडल, पुलिस स्टेशन मटिहानी नेपाल के एएसआई अरविंद कुमार दूबे, पुलिस स्टेशन फूलगामा नेपाल के इंस्पेक्टर एसी सोनार, एसएसबी के बिहारी बीओपी कमांडर उपनिरीक्षक मोतीराम लार्जा, बीओपी परसा के उपनिरिक्षक नसीब कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
