Madhubani : बिजली समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं ने मंत्री को सौंपा आवेदन

उपभोक्ताओं ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक एवं परिवहन मंत्री शीला मंडल से मुलाकात कर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 11, 2025 4:49 PM

घोघरडीहा . प्रखंड के परसा उतरी पंचायत के वार्ड एक में बिजली की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक एवं परिवहन मंत्री शीला मंडल से मुलाकात कर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की. इस संबंध में मंत्री को एक आवेदन भी सौंपा. जिस पर पप्पू कुमार सहित करीब तीन दर्जन उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर हैं. आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के मौजूदा बिजली ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने से आये दिन बिजली का तार टूटकर गिर जाता है. जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है. उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी और बरसात के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. ताकि बिजली की आपूर्ति सुचारु रहे और बार-बार की कटौती से निजात मिल सके. मंत्री ने समस्या पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है