Madhubani News : पंचायत सरकार भवन के निर्माण से लोगों में हर्ष

प्रखंड क्षेत्र के छपराढी चौक स्थित योजना विकास विभाग द्वारा 2 करोड़ 67 लाख की लागत से दो मंजिला पंचायत सरकार भवन निर्माण विभाग की देखरेख में कराया जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | May 6, 2025 9:43 PM

खजौली. प्रखंड क्षेत्र के छपराढी चौक स्थित योजना विकास विभाग द्वारा 2 करोड़ 67 लाख की लागत से दो मंजिला पंचायत सरकार भवन निर्माण विभाग की देखरेख में कराया जा रहा है. पंचायत सरकार भवन निर्माण में छपराढ़ी के वार्ड सदस्य सत्यनारायण यादव, राम कृपाल यादव, बैद्यनाथ यादव, इंद्रदेव यादव, अमरेश कुमार यादव, लक्ष्मण यादव ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में लगाए जाने वाले मैटेरियल को प्रयोगशाला में जांच कर भवन निर्माण में लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि छपराढ़ी गांव के दर्जनों जनता को लंबे समय से मांग कर रहे थे. अब सपना साकार हो रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता हर्ष कुमार ने कहा कि छपराढ़ी गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रतिदिन विभाग के जूनियर अभियंता के देख रेख में निर्माण कराया जा रहा है. मौके पर इंद्रदेव यादव, अमरेश कुमार यादव, राम कृपाल यादव, लक्ष्मण यादव, उदय कुमार, जय प्रकाश राम, विष्णुदेव देव यादव, नरेश यादव, यदुनंदन यादव, सुभाष कुमार, पंच राम चलित्र यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है