Madhubani News : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चलाया हर घर तिरंगा कार्यक्रम

खजौली में मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया.

By GAJENDRA KUMAR | June 10, 2025 10:09 PM

खजौली. खजौली में मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान नेता दीपक कुमार सिंह ने देवधा उत्तरी, देवधा दक्षिणी, देवधा मध्य पंचायत के टोटा मोहल्ला में पहुंचकर हर घर झंडा कार्यक्रम चलाया. जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह ने कहा कि खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर, बासोपट्टी प्रखंड सहित खजौली प्रखंड की सात पंचायत में सभी वर्गों के बीच में पहुंच एक सूत्र में बांधने का काम किया जा रहा है. बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार में गरीब, गुरुवा, दलित, अल्पसंख्यकों की उपेक्षा हो रही है. गरीब योजना का लाभ से वंचित हो रहे हैं. मौके पर सुरेंद्र महतो, नित्यानंद झा, अजय झा, मो. चांद, धनुष लाल महतो, गुड्डू साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है