Madhubani News : शताब्दी वर्ष पर मदरसा इस्लामिया में सम्मेलन आयोजित
जिला मुख्यालय के राघोनगर भौआड़ा स्थित मदरसा इस्लामिया ने अपने शैक्षणिक वर्ष के सौ साल पूरा होने पर सम्मेलन का आयोजन किया.
मधुबनी. जिला मुख्यालय के राघोनगर भौआड़ा स्थित मदरसा इस्लामिया ने अपने शैक्षणिक वर्ष के सौ साल पूरा होने पर सम्मेलन का आयोजन किया. दो दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह के पहले दिन शनिवार को मदरसा इस्लामिया में सेमिनार व जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शेख सलाहुद्दीन मकबूल अहमद ने किया. कुरआन पाठ हाफिज ओजौर ने किया. सेमिनार के विषय पर प्रसिद्ध लेखकों एवं विद्वानों ने अपने-अपने विचार रखे. समाज में दहेज की बढ़ती कुप्रथा, युवा में नशे का सेवन, सोशल मीडिया का दुरुपयोग, सामाजिक और पारिवारिक सौहार्द का पतन, घृणा, द्वेष एवं अन्य सामाजिक बुराईयों की चर्चा हुई. वक्ताओं ने समाज में इसके कारण और निराकरण पर प्रकाश डाला. ऐतिहासिक शताब्दी वर्ष में आयोजित पहला कार्यक्रम एक बजे तक चला जब कि दूसरा कार्यक्रम मदरसा के छात्रों पर केंद्रित था. समाज सुधार के विभिन्न विषयों पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. वक्ताओं में अबू जैद, अब्दुल मजीद, अरशद फहीम मदनी, असअद आजमी, मन्नान फैजी, अब्दुस समी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
