Madhubani News : प्रबुद्ध लोगों की बैठक में मंजू देवी हत्याकांड की निंदा

बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लोगों की एक बैठक गुरुवार को स्थानीय एक होटल के सभागार में आयोजित की गयी.

By GAJENDRA KUMAR | July 10, 2025 9:49 PM

मधुबनी. बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लोगों की एक बैठक गुरुवार को स्थानीय एक होटल के सभागार में आयोजित की गयी. अध्यक्षता समाजसेवी सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज झा ने की. इस दौरान चर्चित मंजूदेवी हत्याकांड की लोगों ने निंदा की. वक्ताओं ने कहा कि मंजू देवी की निर्मम हत्या कर दिया गया. साल बीत जाने के बाद भी हत्यारे का सुराग तक पुलिस नहीं लगा सकी है. जिससे आम लोगों में आक्रोश है. वहीं, समाजसेवी मनोज झा ने कहा कि मंजू देवी के हत्यारे को बख्शा नहीं जायेगा. इसके लिये मधुबनी से दिल्ली तक लड़ाई लड़ी जायेगी. स्थानीय नेताओं ने जिस प्रकार इस हत्याकांड में राजनीति किया है वह घिनौनी है. बैठक में मो. मुस्तफा, दीपक यादव, गणेश कुमार, राजीव कुमार, दिलीप सदाय, मो. उस्मान, राजू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है