Madhubani News : भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने कांग्रेस व राजद की निंदा

दरभंगा में कांग्रेस व राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया,

By GAJENDRA KUMAR | August 29, 2025 10:17 PM

बाबूबरही. दरभंगा में कांग्रेस व राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, वह नीचता की पराकाष्ठा है. भारतीय लोकतंत्र और राजनीति को कलंकित करने वाले इस कुकृत्य की जितनी भी निंदा की जाएं कम है. यह बातें भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रंधीर खन्ना ने कही. कहा कि मिथिला मधुर बोल एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है. लेकिन इस धरती से अभद्र भाषा का प्रयोग नीचता की पराकाष्ठा है. बिहार व मिथिला को शर्मसार करने वाली इस नीचता के लिए कांग्रेस एवं राजद के नेता को अविलंब माफी मांगनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है