Madhubani News : पंचायत स्तरीय सम्मेलन की तैयारी के लिए समिति ने की बैठक

प्रखंड के परसाही सिरसिया गांव स्थित राजद कार्यालय में युवा राजद की पंचायत स्तरीय सम्मेलन की तैयारी समिति की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | May 2, 2025 11:15 PM

खुटौना. प्रखंड के परसाही सिरसिया गांव स्थित राजद कार्यालय में युवा राजद की पंचायत स्तरीय सम्मेलन की तैयारी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता युवा राजद के झंझारपुर जिलाध्यक्ष रविरंजन कुमार राजा व संचालन शरीफ अंसारी ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा राजद का कार्यकर्ता सभी पंचायतों में सम्मेलन करने जा रही है. जिसमें पार्टी की मजबूती के लिए काम करने व वर्तमान में बिहार सरकार की असफलता को उजागर किया जाएगा. बैठक में पूर्व उप प्रमुख ईश्वर गुरमैता, मुखिया नजीब अहमद, रामदुलार भारती, रामानंद बनैता, रामनारायण रमण सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है