Madhubani News : गणेश पूजा के लिए समिति ने की बैठक

सिमरी गांव के ग्रामीणों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की तैयारी शुरू की है.

By GAJENDRA KUMAR | August 22, 2025 10:17 PM

बिस्फी. सिमरी गांव के ग्रामीणों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की तैयारी शुरू की है. गणेश पूजा समिति के सदस्य मिथिलेश गुप्ता, विकास ठाकुर ने बताया कि 28 साल से यहां गणेश पूजा होते आ रही है. वहीं, पूजा समिति के सदस्य चंदन पंजीयार ने बताया कि पूजा में विधि व्यवस्था व शांति बने रहे. इस बात के लिए थाना अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है. पूजा समिति के लोगों ने बताया कि पूजा विसर्जन के उपरांत पूजा पंडाल में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को बाजार भ्रमण के बाद बजरंगबली मंदिर सिमरी के निकट तालाब में विसर्जन किया जाएगा. बैठक में स्यानंदन कर्ण, निलेश झा, गुड्डू यादव, मनोज पासवान, सुभाष राम, शत्रुघ्न मुखिया, बाला लखिन्दर, विकास ठाकुर एवं मिथिलेश गुप्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है