Madhubani News : क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में संचालित हो रहा कोचिंग सेंटर

हरना पंचायत के वार्ड 7 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के जीर्णोद्धार के एक साल बाद ही फर्श टूटकर गया है.

By GAJENDRA KUMAR | June 13, 2025 10:36 PM

अंधराठाढ़ी. हरना पंचायत के वार्ड 7 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के जीर्णोद्धार के एक साल बाद ही फर्श टूटकर गया है. वहीं दीवल व छत से कलर उखड़ने लगा है. फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में एक कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा है. भवन के बाहर लगे योजना बोर्ड के अनुसार 15वीं वित्त आयोग योजना से वर्ष 2023-24 में 6 लाख 5 हजार 2 सौ रुपये खर्च कर जीर्णोद्धार कराया गया था. ग्रामीण राम भरोष महतो ने कहा कि निर्माण से संबंधित विभाग के अधिकारी गुणवत्तापूर्ण काम पर ध्यान नहीं दिया. इस कारण भवन का जीर्णोद्धार के बाद प्लास्टर गिरने लगा. कई जगह फर्श टूट गया है. इस संबंध में पंचायत सचिव संजीत कुमार ने कहा कि जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है