Madhubani News : सीएम नीतीश कुमार आज लौकही में

सीएम नीतीश कुमार शनिवार को लौकही आयेंगे. इस दौरान वे पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. हरि साह के प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

By GAJENDRA KUMAR | July 25, 2025 10:00 PM

मधुबनी: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को लौकही आयेंगे. इस दौरान वे पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. हरि साह के प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन पूरी तरह से सभा स्थल व कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम कर दिया है. इधर, प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने इस कार्यक्रम में सीएम करीब 650 करोड्ै रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जिसमें 426 करोड़ की लागत से पुरानी कमला एवं जीवछ कमला नदी का पुनर्जीविकरण एवं इसपर 4 वीयर तथा अन्य संरचना का शिलान्यास करेंगे. वहीं ,31 करोड़ की लागत से मां सीता एवं प्रभु श्री राम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान का पर्यटक स्थल के रूप में विकास, 178 करोड़ रुपये की लागत से जयनगर शहीद चौक के पास रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य, 14 करोड 53 लाख की लागत से मधुबनी में अंतरराज्यी बस अड़डा का निर्माण शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है