चौसा पश्चिमी पंचायत में चलाया गया सफाई अभियान
गंदगी को इधर-उधर फेंकने के बदले कूड़ेदान में डालेंगे तो समाज में स्वच्छता का वातावरण बनेगा
चौसा प्रखंड मुख्यालय के चौसा के खेल मैदान के आस पास स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार एवं सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया. अभियान को लेकर मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव एवं चौसा पश्चिमी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक यासिर हामिद हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर निकल पड़े. सबसे पहले दुर्गा मंदिर परिसर एवं प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के सामने, महादेव लाल मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय के सामने और खेल मैदान के चारों ओर सफाई की. इसके बाद चौसा बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पोखर के पास साफ-सफाई की गई. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने कहा कि समाज को स्वच्छ रखना सभी लोगों की पहली जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए गंदगी को इधर-उधर फेंकने के बदले कूड़ेदान में डालेंगे तो समाज में स्वच्छता का वातावरण बनेगा. वहीं चौसा पश्चिमी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक यासिर हामिद ने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग रखें, ताकि कचरा निस्तारण करने में सफाई कर्मियों को सहूलियत मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
