Madhubani News : प्रतिभा सम्मान से बढ़ता बच्चों का मनोबल : विधायक
पंडौल प्रखंड क्षेत्र के सकरी बाजार स्थित एक सभागार में एक नयी सोच कमेटी सकरी की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के सकरी बाजार स्थित एक सभागार में एक नयी सोच कमेटी सकरी की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में वर्ष 2025 में मैट्रिक व इंटर में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं सहित सामाजिक क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष अयाज महमूद रुमी की ओर से सभी अतिथियों को साफा, मेडल व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया. उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे अपने कैरियर के प्रति ज्यादा रुचि लेने लगते हैं. उन्होंने एक नयी सोच कमेटी के संस्थापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का प्रतिभा सम्मान समारोह हर साल आयोजित हो ताकि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त हो. कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2025 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण डेढ़ सौ से अधिक छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल को रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए विधायक समीर महासेठ हाथों सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मौके पर रामशिला हेल्थ केयर की ओर से दो बच्चों को प्रत्येक माह एक वर्ष तक एक हज़ार देने की घोषणा किया गया. मौके पर मुखिया कबिरुद्दीन आरजू, मो नुरैन, पवन यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
