Madhubani News : कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जायेगी अल्बेंडाजोल की गोली

प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत सभी छात्र छात्राओं को 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी.

By GAJENDRA KUMAR | September 14, 2025 10:32 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत सभी छात्र छात्राओं को 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. बीपीआरओ सह शेखर कुमार ने इसकी सफलता को लेकर सभी विद्यालय प्रधानों को दिशा निर्देश जारी किया है.

उन्होंने बताया कि 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति करने को लेकर कृमि मुक्ति दिवस पर दवा खिलाई जाएगी. 16 सितंबर को किसी कारणवश दवा से वंचित रहने वाले बच्चों को 19 सितंबर को मॉप अप दिवस पर कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई कृमि नाशक दवा ससमय प्राप्त कर लेंगे. प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया जाएगा. इस दिन विद्यालय मे अध्यनरत सभी बच्चों को उपस्थिति अनिवार्य की गई है. कहा कि अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने से बच्चे कृमि मुक्ति होंगे. उनमें खून की कमी, भूख न लगने की समस्या, पेट दर्द की समस्या, उल्टी और दस्त की समस्या दूर होगी. जो बच्चे विद्यालय में पंजीकृत नहीं है, उन्हें भी दवा खिलाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है