Madhubani News : खेल दिवस पर बच्चों ने कुश्ती, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो में दिखायी प्रतिभा

उमवि बेंता ककरघट्टी में खेल दिवस पर बच्चों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ. स्पर्धा में कुश्ती, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो व कबड्डी का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 29, 2025 10:27 PM

खजौली. उमवि बेंता ककरघट्टी में खेल दिवस पर बच्चों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ. स्पर्धा में कुश्ती, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो व कबड्डी का आयोजन किया गया. कुश्ती बालक वर्ग में आनंद कुमार राय, बालिका वर्ग में शाजदा खातून तो गोला फेंक बालक वर्ग में प्रतीक कुमार झा व बालिका वर्ग में शमा प्रवीण विजय रहे. वहीं, बालक डिस्कस थ्रो में दीपक कुमार तो बालिका में सगुप्ता प्रवीण विजय प्राप्त की. बालक कबड्डी पिन्टू कुमार मंडल के नेतृत्व वाली कक्षा आठवीं की टीम तो बालिका कबड्डी में हेमा प्रिया के नेतृत्व वाली कक्षा सातवीं की टीम विजय रही. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार, तनवीर असरफ, मो.कमालुद्दीन, मो. महफूज़, रंजीत कुमार यादव, संतोष कुमार, दुर्गी कुमारी, सुनीता देवी व आमना खातून उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है